Saturday, 16 December 2017

वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार दर्द शायरी

वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार दर्द शायरी

ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हु
कर सके जो दर्द कम, वोह नशा ढूंढता हु
वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार हु मैं
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हु

|
|

आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो

आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो
निगाहें बेरुखी हैं और तीखे हैं लफ्ज़
ये कैसी मोहब्बत हैं जो तुम मुझसे करते हो 

2 comments: